Jamshedpur Today News:चैती छठ को लेकर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति की सभी तैयारी हुई पूरी, छठ व्रतधारियों की सेवा में सक्रिय रहेंगे मंदिर समिति के कार्यकर्ता
जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में चैती छठ पूजा को लेकर सूर्य मंदिर समिति की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां मंदिर समिति की ओर से चैती छठ को लेकर छठव्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। रविवार को चैती छठ पूजा की तैयारियों के निमित्त सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समिति के पदाधिकारियों की बैठक मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में जनकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह ने बताया कि सूर्य मंदिर में चैती छठ पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सूर्य मंदिर के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं संरक्षण चंद्रगुप्त सिंह के मार्गदर्शन में छठ व्रतियों के लिए स्वच्छता एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। मंदिर परिसर में स्थित दोनों तालाबों की साफ-सफाई के पश्चात इसमें स्वच्छ निर्मल जल भरा गया है। इसके साथ ही, मंदिर परिसर को खूबसूरत रंग-बिरंगी लाइट एवं फूलों से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि चैती छठ पूजा के दौरान सेवा शिविर के माध्यम से सभी व्रतधारियों के लिए सुबह और शाम में अर्घ्य के लिये गाय का कच्चा दूध, अगरबत्ती, चाय, पेयजल के व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्र व्रती यहां छट पूजा करने आते हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर समिति के सदस्यगण मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही, श्रद्धालु पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे।
बैठक के दौरान अमरजीत सिंह राजा, संतोष यादव, शशिकांत सिंह, महामंत्री अखिलेश चौधरी, रूबी झा, कृष्ण मोहन सिंह, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, अधेन्दू बनर्जी, लक्ष्मीकांत सिंह, प्रमोद मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.