जमशेदपुर। रेड बुल कैम्प्स क्रिकेट यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिये एकमात्र वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट है। सिटी राउंड्स और सिटी एलिमिनेटर्स के बाद रांची, जमशेदपुर और पटना सिटी चौम्पियंस ने एक-दूसरे से मुकाबला किया, जिसमें एसजीएम कॉलेज रांची ने करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर और बीएस कॉलेज पटना को हराया और नेशनल फाइनल्स के लिये क्वालिफाई किया। पहले मैच में एसजीएम कॉलेज रांची ने करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर को 34 रनों से हराया। करीम सिटी कॉलेज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। एसजीएम. कॉलेज रांची- 211/7 (20 ओवर्स), करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर 177/10 (19 ओवर्स)। एसजीएम कॉलेज रांची के अतुल सिंह ने 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता। दूसरे मैच में एसजीएम कॉलेज रांची ने बीएस कॉलेज पटना को 6 विकेट से हराया। एसजीएम कॉलेज रांची ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। बीएस कॉलेज पटना 205/10 (16.1 ओवर्स), एसजीएम कॉलेज रांची- 209/4 (11.4 ओवर्स)। एसजीएम कॉलेज रांची के मोहित कुमार ने 6 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता। फाइनल मैच में करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर ने बीएस कॉलेज पटना को 6 विकेट से हराया, लेकिन वे नेशनल फाइनल्स के लिये क्वालिफाई नहीं हो सके।
Comments are closed.