Jamshedpur Today News:लोयोला का प्लेटिनम जुबली साइक्लोथॉन 14 को, डीसी करेंगी फ्लैग ऑफ

0 177
AD POST

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल व लोयोला एलुमिनाई एसोसिएशन की ओर से स्कूल की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लगातार बड़े पैमाने पर विविध आयोजन किए जाएंगे। इसके तहत 13 अगस्त को इंटर स्कूल क्विज का आयोजन किया जाएगा। लोयोला एलुमिनाई एसोसिएशन के सावक पटेल ने बताया कि 13 अगस्त को अंतर स्कूल क्विज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मशहूर क्विज मास्टर बेरी ओ-ब्रायन बच्चों से सवाल पूछेंगे। इसमें शहर के 36 स्कूलों के 128 विद्यार्थी शामिल होंगे।

AD POST

14 अगस्त को साइक्लोथॉन
प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त को साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा। साइक्लोथॉन के लिए सीनियर व जूनियर वर्ग के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं। इंटर स्कूल स्तर पर आयोजित इस साइक्लोथॉन की शुरुआत जूनियर वर्ग के लिए स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट से होगी। यहां से यह बेल्डीह सिग्नल होते हुए सीएच एरिया में डीसी-एसपी आवास की ओर जाएगी। फिर कालीबाड़ी होते हुए स्कूल की ओर जाएगी। करीब 2.6 किमी के साइक्लोथॉन जूनियर स्कूल गेट पर पहुंच कर समाप्त हो जाएगी। इसी तरह सीनियर वर्ग के साइक्लोथॉन की शुरुआत लोयोला स्कूल परिसर से ही होगी। इसके बाद धतकीडीह होते हुए कदमा थाना की ओर से टीएफए और सेंटर प्वाइंट स्कूल होते हुए कुल 6 किमी का सफर तय कर स्कूल गेट पर पहुंच कर समाप्त होगी। सुबह सात बजे उउपायुक्त विजया जाधव साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इसमें लोयोला स्कूल के 600 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

21:05