जमशेदपुर: जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मचारी समेंत विभिन्न विभाग में होली मनाया। इस दौरान शिक्षकेतर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अरशद जमाल एवं सचिव विश्वनाथ के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सारे कर्मचारीयों के द्वारा प्राचार्य डा अमर सिंह को अबीर लगाकर आर्शीवाद ग्रहण किया गया। वही प्राचार्य डा अमर सिंह ने भी कर्मचारीयों को अबीर लगाकर होली की शुभकामना देने के साथ ही महाविद्यालय के विकास में योगदान देने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर सारे लोगो ने जमकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया गया। कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के अर्थपाल अशोक कुमार रवानी, वोकेशनल के शिक्षक डा ईश्वर कुमार,डा सुबोध कुमार, प्रधान सहायक चंदन कुमार, लेखापाल प्रभात कुमार पांडे,विश्वनाथ कुमार,शंकर मिश्रा,संजय यादव,शंकर लाल,कृष्णा बाग,दीपक कुमार, सुनील कुमार महतो, बिनोद ठाकुर,किशन लाल यादव आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.