Jamshedpur Today News :633वां नेत्र शिविर 5 से 7 फरवरी तक कस्तूर बेन छगनलाल दयाल जी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में स्व. शशि भाई आडेसरा के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जायेगा
जमशेदपुर, 2 फरवरी। रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 633वां नेत्र शिविर 5 से 7 फरवरी तक कस्तूर बेन छगनलाल दयाल जी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में स्व. शशि भाई आडेसरा के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा फरवरी माह का पहला नेत्र शिविर और रक्तदान शिविर रेड क्रॉस के पेट्रन व जाने माने समाजसेवी स्व. शशि भाई आडेसरा की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जाता है, जिस कड़ी में 5 फरवरी से शुरु हो रहे नेत्र शिविर में बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में पहले दिन नेत्र रोगियों के आंखों की जांच होगी, दूसरे दिन चुन लिये गये नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा, वहीं तीसरे व अंतिम दिन नेत्र रोगियों को चश्मा व दवा के साथ उपहार प्रदान कर विदा किया जायेगा। इसी कड़ी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति रेड क्रॉस भवन, साकची में 8 फरवरी को किया जायेगा, जिसमें रेड क्रॉस के सदस्य कार्यकर्ताओं सहित सभी रक्तदाता रक्तदान कर सकेंगे। इस कार्यक्रमों में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना तथा इन्नर व्हील क्लब सहयोगी की भूमिका मे रहेंगे। शिविर का संयोजन समाजसेवी श्रीमती पशम बेन आडेसरा, चेतन भाई, पियुष भाई तथा मनीष भाई द्वारा किया जा रहा है।
Comments are closed.