जमशेदपुर शहर के तार कंपनी गुरुद्वारा साहिब में 23 सिख अमृत की दात लेकर गुरुवाले बन गए। गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब तार कंपनी में प्रबंधक कमिटि द्वारा एक दिवसीय अमृत संचार कायर्क्रम आयोजित किया गया था। निस्काम जत्था, पटियाला के भाई निर्मल सिंह खालसा पटियाले वाले अपनी टीम के साथ जो संगत के 22 सिखों को अमृत संचार कराया जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। अमृत संचार कार्यक्रम देर शाम 9:30 बजे तक चला।
Comments are closed.