Jamshedpur today news:1984 सिख दंगा: डाल्टनगंज के पीड़ितों ने इंसाफ की एआईएसएसएफ से लगाई गुहार
गंभीर बोले हक के लिए होगी लड़ाई
जमशेदपुर
डाल्टनगंज के 1984 सिख दंगों के पीड़ित परिवारों की तरफ से डाल्टनगंज के समाजसेवी इंदरजीत सिंह डिंपल ने शनिवार को ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर से साकची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर कहा गया की आपने 1984 के सिख कत्लेआम के पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज बुलंद की है और यह मामला झारखंड उच्च न्यायालय लेकर गये हैं, जिससे पीड़ित परिवारों को इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है. इंदरजीत सिंह डिम्पल ने अनुरोध करते हुए कहा की सिद्धांतिक रूप से एक रुपया भी डाल्टनगंज के पीड़ित परिवारों को नहीं मिला है. सरकार के आदेश पर जो मुआवजा दिया गया, वो मुआवजे की क्षतिपूर्ति है, जो मुआवजा देना चाहिए वो मुआवजा नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारी सुनवाई हो और जो सरकार की नियमावली बनाई गयी है. उसके तहत मुआवजा देना चाहिए. इस दौरान सतनाम सिंह गंभीर ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा की उच्च न्यायालय के आदेश पर बनाए गये एक सदस्यीय आयोग के चेयरमैन डीपी सिंह से मिलकर डाल्टनगंज के पीड़ित परिवारों को जल्द इंसाफ दिलाने का प्रयास करेंगे.
Comments are closed.