
जमशेदपुर । स्थानीय आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर के 9 छात्रों को जेनिथ फोर्ज प्रा0 लि0 ने लॉक किया। पिछले दिन चले इस प्लेसमेंट ड्राइव में आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डॉ0 विक्रम शर्मा ने बताया कि इस कैंपस ड्राइव में कुल 30 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें से 9 छात्रों का चयन कम्पनी ने किया। जेनिथ फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर की ही कम्पनी है, जो प्रत्येक वर्ष कॉलेज से काफी संख्या में छात्रों को चुनकर ले जाती है। इस बार भी कम्पनी ने कॉलेज आकर 9 छात्रों को मौका दिया है वे छात्र हैः जयन्त कुमार, सुधान्शु कुमार साव, सुरज कुमार, अफरोज अन्सारी, अभिषेक नारायण, दिपक कुमार महतो, मो0 अजहरूदीन, नवजोत सिंह एवं संदिप कुमार सभी छात्र मेकैनिकल इंजीनियरिंग के हैं। कोरोना काल में भी कम्पनी ने छात्रों का प्लेसमेंट किया। सभी छात्र काफी खुश है। इस मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह ने छात्रों बधाई देते हुए कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। कॉलेज के निदेशक प्रो0 (डॉ0) आर0 एन0 गुप्ता एवं प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) राजेश कुमार तिवारी ने बधाई दी।
Comments are closed.