जमशेदपुर । झालसा के निर्देश पर डालसा जमशेदपुर द्वारा रविवार को पुराना कोर्ट परिसर स्थित झारखंड पेन्सनर कल्याण समाज के भवन में वरिष्ठ नागरिक के अधिकार पर कायर्शाला आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में सिविल कोर्ट जमशेदपुर के प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी आलोक ओझा एवं रिचेश कुमार ने सीनियर सिटीजन ऐक्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । वहीं कायर्शाला में उपस्थित सिविल कोर्ट जमशेदपुर के वरीय अधिवक्ता मोहम्मद शकिल एवं डालसा के पैनल लॉयर लक्ष्मी बिरुआ ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को संविधान एवं सरकार द्वारा काफी संरक्षण प्राप्त है ।
सीनियर सिटीजन ऐक्ट लागू हो जाने से वरिष्ठ नागरिक के अधिकार का हनन अब कोई नही कर सकता है और न ही उनको घर से कोई निकाल बाहर कर सकता है । अगर उनके बच्चे द्वारा उन्हें देख भाल सही ढंग से नही किया जाता हो , तो वे अपने बेटे बेटियों को अपने सम्पति से भी बेदखल कर सकते हैं । अधिवक्ता शकिल ने कहा कि डालसा के माध्यम से कोई भी पीड़ित एवं जरूरतमंद लोग फ्री एवं त्वरित न्याय पा सकते हैं । इसके लिए केस लड़ने हेतु निःशुल्क अधिवक्ता भी मुहैया कराया जायेगा । उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना ही डालसा का मुख्य मकशद है । इसी उदेश्य को लेकर पुरे देश में सघन रूप से कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , ताकि कोई भी महिला पुरुष न्याय से बंचित न रहे । कार्यक्रम में झारखंड पेन्सनर कल्याण समाज के लोगों द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया । वहीं कायर्शाला का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड पेन्सनर कल्याण समाज के अध्यक्ष सह रिटायर्ड आइएएस अफसर एमएल राय , कायर्कारी अध्यक्ष एसपी सिंह , डालसा के पीएलवी नागेन्द्र कुमार , जोबारानी बास्के , सदानंद महतो एवं पीपुल्स एकैडमी के प्रिंसिपल सहित काफी संख्या में सीनियर सिटीजन के लोग उपस्थित थे
Comments are closed.