जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत जोनबोनी पंचायत गांव रघुनाथडीह के गोपाल मुंडा का घर एवम घरेलू सामान और 75 हजार के करीब रुपया और सारा सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित परिवार के पास बर्तन और राशन एवं कपड़े तक नहीं है ।इसकी सूचना झारखंड मुक्ति मोर्चा वरिष्ठ नेता धीरेन पॉल द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू को दिया गया। तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सुखा राशन जिसमे चावल दाल आलू प्याज तेल सभी प्रकार के मसाला नमक सर्फ साबुन एवम परिवार के सभी सदस्यों के लिए साड़ी धोती एवं बच्चों के लिए ड्रेस और घर का सारा बर्तन डेकची कढ़ाई,प्लेट,थाली उपलब्ध कराया गया और पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ के लिए पार्टी के नेताओं को कहा गया जल्द से जल्द सरकारी लाभ दिलाने का काम करें और ललित परिवार को महाबीर मुर्मू पीड़ित से कहा कि जब कभी भी किसी प्रकार का कोई भी चीज जरूरत हो झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा ।
मुख्य रूप से धीरेन पॉल,नरेन सोरेन, चैतन मुर्मू,कमल मंडल,सुबोध मुर्मू,सालखु किस्कू, प्रतीक दिनकर, मनोज तांती, बंटी मोहंती, परिवार के सदस्य का नाम दसरती मुंडा,दीपाली मुंडा,महेंद्र मुंडा,राम मुंडा,लक्षण मुंडा सिदु मुंडा,सुषमा मुंडा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.