जमशेदपुर। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद हेतु समाजसेवी अशोक भालोटिया के समर्थन में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अजीवन सदस्य (वोटर) भी खुलकर सामने आने लगे हैं। रविवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में कई अजीवन सदस्यों ने बैठक कर अशोक भालोटिया को भारी मतों से जिताने के लिए पूरे राज्य के मतदाताओं से सीधे संपर्क करने का निर्णय लिया। बैठक राजेश पसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अलग-अलग क्षेत्र के प्रमुख रूप से गगन रूस्तोगी, सुधीर अग्रवाल, संदीप बजाज, प्रवीण भालोटिया, ललित डांगा, नरेश अग्रवाल, मदन अग्रवाल, मनोज पलसानिया आदि मौजूद थे। मालूम हो कि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए 31 जुलाई रविवार को चुनाव होगा। साकची और जुगसलाई शाखा पहले ही बैठक कर अशोक भालोटिया को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी हैं। प्रत्याशी अशोक भालोटिया के समर्थन में पूरे राज्य से संस्था के लोग खुलकर सामने आने लगे हैं, क्योंकि उनकी तीन पीढ़ि़यों ने समाज में अपना बहुमुल्य योगदान दिया हैं।
Comments are closed.