Jamshedpur Today News-विश्व मधुमेह दिवस पर जमशेदपुर हेल्थ अवेरनेस एसोसिएशन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों लोगों की हुई निःशुल्क जांच
जमशेदपुर। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रविवार को एग्रिको मैदान में जमशेदपुर हेल्थ अवेरनेस एसोसिएशन की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई। शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर के मरीजों की जांच की गई। दिनभर के बारिश के बीच 438 लोगों के बीपी, ब्लड सुगर, यूरिक एसिड की निःशुल्क जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डॉ सौम्या सेन गुप्ता, डॉ संजय अग्रवाल एवं भाजपा नेता पवन अग्रवाल ने पूरे मैदान के भ्रमण के पश्चात संयुक्त रूप से गुब्बारे उड़ाकर किया। इस दौरान शहर के मशहूर डॉ सौम्या सेन गुप्ता ने लोगों को जरूरी चिकित्सिकीय परामर्श देते हुए कहा कि मधुमेह से बचाव के लिए सजग रहने की जरूरत है। खान-पान के साथ जीवन शैली में बदलाव लाया जाना आवश्यक है। दैनिक जीवन की व्यस्तता के कारण ससमय नाश्ता-भोजन की उपेक्षा, धूम्रपान, उचित खान-पान के साथ नियमित रूप से व्यायाम की उपेक्षा से बचते हुए समय-समय पर मधुमेह संबंधी जांच कराये जाने से मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है। वहीं, तनाव मुक्त माहौल में कार्यों का संपादन इस रोग से बचाव में उपयोगी हो सकता है। कहा कि मधुमेह के रोगियों को खान-पान पर हमेशा विशेष ध्यान देने और सतकर्ता बरतने की जरूरत है।
वहीं, मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता पवन अग्रवाल ने कहा कि ऐसे निशुल्क जांच शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जाना चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मुहिम से देशवासियों में स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता आयी है।
स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन में अरुण कुमार, जेपी सिंह, हरिविलास दास, निरंजन दास, बोलटू सरकार, रामअवतार अग्रवाल, जेपी बेहरा समेत अन्य का सक्रिय योगदान रहा।
Comments are closed.