Jamshedpur Today News:सीडीएस विपिन रावत उनकी पत्नी सहित अन्य 11 सैनिकों को विधायक सरयू राय एवं भाजमो नेताओं ने श्रद्धांजली अर्पित की
तमिलनाडू के किन्नौर जिले में विमान हादसे में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत उनकी पत्नी सहित अन्य 11 सैनिकों को विधायक सरयू राय एवं भाजमो नेताओं ने श्रद्धांजली अर्पित की.
जमशेदपुर।
तमिलनाडू के किन्नौर जिले में विमान हादसे में हुए सैन्य हादसे में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत उनकी पत्नी सहित अन्य 11 सैनिकों को विधायक सरयू राय एवं भाजमो नेताओं ने श्रद्धांजली अर्पित की. श्री राय एवं भाजमो के कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन धारण कर सभी शहीदों को श्रद्धांजली दी. श्री राय ने इस दुर्घटना को भारत देश के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया. भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की इस घटना से देश में गम का माहौल है और सैनिकों के बलिदान के सदैव याद रखेंगे. विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह ने भारत के तीनों सेना प्रमुख जेनेरल विपीन रावत, उनकी पत्नी एवं 11 सैनिकों के शहीद होने पर शोक प्रकट किया और सैनिकों के बलिदान को नमन किया. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो पूर्वी विधानभा संयोजक अजय सिन्हा, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष वंदना नामता, मंत्री राजेश कुमार झा, विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता आकाश शाह, निजी सचिव सुधीर सिंह, राजु मारवाह, रवि प्रकाश सिंह, रवि शंकर पांडे,कार्यालय प्रभारी त्रिलोचन सिंह, संजय झा सहित अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.