Jamshedpur Today News:वीर शहीद बिरसा मुंडा स्मृति रक्षा कमेटी के द्वारा भान सिंह मेला में बांगुडदा पहुंचे पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी
वीर शहीद बिरसा मुंडा स्मृति रक्षा कमेटी के द्वारा भान सिंह मेला में बांगुडदा पहुंचे पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी
जमशेदपुर।
वीर शहीद बिरसा मुंडा स्मृति रक्षा कमेटी के द्वारा सरस्वती पूजा एवं भान सिंह मेला के उपलक्ष पर पटमदा प्रखंड के आदर्श ग्राम बांगुडदा फुटबॉल मैदान पर मेला का आयोजन किया गया था।
जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विमल बैठा उपस्थित हुए।
मौके पर ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृपासिंधु महतो,जमशेदपुर महानगर पूर्व उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, पूर्वी विसुधीय सदस्य विश्वजीत कुंभकार,मानिद्र नाथ मिश्र,अरविंद मिश्र, मीडिया प्रभारी तुषार कांति मिश्र जन्मेजय कर्मकार,अबोध कालिंदी, गोपाल चंद्र महतो, नगेन गोप,दीपक गोराई, मनसा राम तंतुबाई,अजीत गोराई,बिपिन प्रामाणिक, एवं और भी युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.