Jamshedpur Today News:बिजली कटौती के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण, गदड़ा में बैठक कर जीएम से मिलने का निर्णय लिया
पानी एवं बिजली की अंडरग्राउंड केबलिंग निकट भविष्य में हो सकती है जानलेवा बिरजू पात्रो
जमशेदपुर : बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद होने लगे हैं. रविवार को बिजली समस्या को लेकर एक बैठक उत्तर-पूर्वी गदरा पंचायत में माँ निरासो सेवा समिति के संयोजक एवं निवर्तमान उप मुखिया बिरजु पात्रो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बिजली कटौती सहित इससे जुड़ी अन्य समस्याओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया. बिरजू पात्रो ने बताया कि बैठक में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ लोगों में नाराजगी दिखी. गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर राहरगोड़ा, सारजमदा, तुपूढांग, गोविंदपुर, बारीगोड़ा, दुमकागोड़ा, सलगझाड़ी, छोलागोड़ा आदि क्षेत्रों में प्रत्येक घंटे बिजली काटी जा रही है. आज भी गावों में बिजली के पोल की बजाय बांस के खंबे के सहारे बिजली के तार घरों में पहुंचाए गए हैं. यही नहीं बीते कुछ वर्षों से अंडरग्राउंड बिजली तार बिछाने में नियमों एवं मानको का खुल्लम खुला उल्लंघन किया गया है. पानी की पाईप लाईन से सटाकर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार बिछाया गया है. जो निकट भविष्य में पानी के लिकेज अथवा बिजली का फॉल्ट के कारण दुर्घटना अथवा जानलेवा साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस समस्या से बिजली विभाग के जीएम को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलेगा.
1990 से नहीं बदला गया है बिजली का तार
निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ बिजली विभाग हमेशा सौतेला व्यवहार करता है. चाहे वह बिजली कनेक्शन देने की बात हो. बिजली बिल बढ़ाकर भेजना हो. अथवा कनेक्शन काटने की बात हो. ग्रामीणों को मोहल्लत नहीं दी जाती है. यहीं नहीं वर्षों पहले लगे बिजली के तार (वर्ष 1990) नहीं बदले जा रहे हैं. बैठक में जेना जामुदा, दीपक कुमार, विवेक गुप्ता, चितरंजन स्वांसी, गणेश भूमिज, टूडकु दिग्गीवार्ड, उदय मिश्रा, रामचन्द्र बारदा, अर्जुन गोप आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.