JAMSHEDPUR TODAY NEWS : यक्ष्मा सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धावड़िया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-पोटका का निरीक्षण किया।

267

जमशेदपुर।

पूर्वी सिहभूम यक्ष्मा  जिला यक्ष्मा सह कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धावड़िया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-पोटका का निरीक्षण किया। डॉ0 मृत्युंजय ने पोटका के प्रभारी डॉ0 रजनी महाकुड़ से वहाँ की यक्ष्मा मरीजों की जाँच तथा यक्ष्मा मरीजों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की आघतन स्थिति एवं जन स्वास्थ्य अभियान के बारे में समीक्षा की। उन्होंने सहियाओं के मानदेय के सम्बन्धी अभिश्रव से भी अवगत हुए।डॉ0 मृत्युंजय धावड़िया, मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक गिरि, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन एवं यक्ष्मा विभाग के एस0टी0एल0एस0 उदय शंकर ने वहाँ पर 01 जुलाई 2022 से 14 जुलाई 2022 तक चलने वाले जन स्वास्थ्य अभियान की समीक्षा की।
इस “जन स्वास्थ्य अभियान-2022” अंतर्गत सहिया द्वारा पूरे जिला में घर-घर जाकर सर्वेक्षण करते हुए मोतियाबिंद, टी0बी0 के लक्षण, कुष्ठ के लक्षण एवं दिव्यांगों की स्क्रीनिंग की जानी है।
मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरि तथा मनोचिकित्सिय परीचारिका ताजिन कुल्लू के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य शिविर में कुल 126 मानसिक रोगियों को नि:शुल्क परामर्श के साथ दवा वितरण किया गया।
जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने एम0पी0डब्ल्यू0 उपेन्द्र नाथ मदीना से कुष्ठ मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
डॉ0 धावड़िया ने नियमित टिकाकरण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की साथ ही COVID-19 जाँच, TRUE-NAT मशीन,यक्ष्मा प्रयोगशाला का निरीक्षण किये तथा यक्ष्मा के बलगम जाँच एवं कुष्ठ सन्धारण पंजियों का निरीक्षण किया साथ ही लेब टेक्निशियन को यक्ष्मा के मरीजों का सम्पुष्टि के उपरांत पंजी में संधारण करने के साथ आनलाईन में भी चढ़ाने का निर्देश दिए।
इस अवसर पर उनके अलावा डॉ0 सुकान्त सीट, डॉ0 प्रीति कुमारी, संतोष कुमार,कुसुम कुमारी, बी0पी0एम-अनामिका सिंह,सुशील बाण्डो,अमृतांशु साहु,डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती, आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More