JAMSHEDPUR TODAY NEWS :सिद्धू मूसेवाला को दी गयी श्रद्धांजलि, मुसेवाला अमर रहे के लगे नारे
.......एक गल्ल याद रखीं यार पुतरा बापू तेरा बड़ा है प्राउड तेरे ते!
जमशेदपुर।
दिवंगत मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ़ सिद्धू मुसेवाला द्वारा गाये अंतिम गीत में बोल हैं ……एक गल्ल याद रखीं यार पुतरा बापू तेरा बड़ा है प्राउड तेरे ते! (अर्थात एक बात याद रखना मेरे पुत्र तेरा पिता को बहुत गर्व है तुम पर) उनके इन्ही अंतिम शब्दों के साथ बुधवार को मुसेवाला की अंतिम अरदास पंजाब के मानसा जिले के मुसा गांव में की गयी।
उनकी अंतिम अरदास के मद्देनजर गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के कमिटी सदस्यों और अन्य जनता ने मानगो चौक (खंडा चौक) पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
यह भी पढ़े ः JAMSHEDPUR TODAY NEWS :बच्चों का धर्म के प्रति होता झुकाव भविष्य के लिए अच्छा संकेत: ज्ञानी गुरप्रताप
इस दौरान मुसेवाला अमर रहे के नारे भी जमकर लगे। बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर मुसेवाला की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रशंसकों ने सिद्धू मूसेवाले की हत्या की निंदा करते हुए दो मिनट मौन भी रखा। मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से केवल युवा ही नहीं पूरा का पूरा विश्व स्तब्ध हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जांच एजेंसी से जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करे। श्रद्धांजलि सभा में मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर, प्रभजोत सिंह शैंकी, इक़बाल सिंह, बलजीत कौर, प्रितपाल कौर, गुरप्रीत कौर, रघुवीर सिंह, हीरा सिंह, सरबजीत सिंह, गुरविंदर सिंह सिद्धू, रंजोत सिंह सिद्धू समेत कई लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.