JAMSHEDPUR TODAY NEWS :सदी के नायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है आज
अमिताभ के जमशेदपुर के फैंस राजेश श्रीवास्तव पहुंचे मुबई रात को काटा केक
,जमशेदपुर।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे है । देश ही नही विदेशों से उनके चाहने वाले उनको जन्म दिन की शुभकामना दे रहे है। उनके चाहने वालो में एक जमशेदपुर के गोविंदपुर के रहने वाले राजेश श्रीवास्तव भी मुबई पहुंच चुके हैं। वे 10 अक्टुबर को सुबह ही मुबई ढेरा डाले हुए है। इस बार वे उनकी पिता हरिवंश बच्चन का प्रतिमा को लेकर मुबई गए है।जिन्हें खुद अपने हाथों अमिताभ बच्चन को देंगे
रात के 12 बजे ही जलसा के सामने केक काटा
राजेश ने बताया कि उनका स्वाभाग्य है वे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से सीधे जुड़े है । उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन को देखते हुए वे दस अक्टुबर को ही मुबई पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि 10 अक्टुबर को हमलोगो ने पीवीआर में अमिताभ की फिल्म ड़ॉन देखा। उसके बाद रात के ग्यारह बजे के लगभग उनलोगो की टीम जलसा के पास पहुंच गई थी। रात के बारह बजे हमलोगो ने केक काटा । केक काटने के बाद अमिताभ बच्चन घर से बाहर निकल कर हमलोगो का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होने कहा कि आज जलसा मे जाकर उनके लिए बनाया गया विशेष गिफ्ट देगें।
कौन राजेश श्रीवास्तव
जमशेदपुर के गोविंदपुर के कैलाशनगर के रहने वाले राजेश श्रीवास्तव पेशे से कंप्यूटर शिक्षक है। राजेश बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैंस है। वे 2012 से महानायक अमिताभ बच्चन से सीधे संर्पक में है। इस दौरान अमिताभ बच्चन मे राजेश को कई बार केबीसी के सेट बतौर ऑंडियस शामिल कराया हैं। वे अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देने खुद हर साल जाते है। यही नही राजेश के दुख सुख में भी अमिताभ बच्चन पत्र के माध्यम से साथ ऱहते है। राजेश महानायक अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया ब्लॉग, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम से प्रतिदिन जुड़े रहते हैं
Comments are closed.