Jamshedpur Today News :जी टाउन मैदान का गलत इस्तेमाल के विरोध में अनुमंडल पदाधिकारी से मिले टिस्को कर्मचारी

114

जमशेदपुर।

बिस्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान का गलत इस्तेमाल को लेकर आस पास रहने वाले टाटा स्टील के कर्मचारियों ने

अनुमंडल पदाधिकारी से जा कर मुलाकात की और लिखित शिकायत पत्र सौंपा ।

लोगों का कहना है कि जी टाउन मैदान का इस्तेमाल बच्चे खेल कूद व बूढ़े बुजुर्ग सुबह शाम टहलने के लिए अक्सर

करते है मगर रोजाना वहाँ कुछ न कुछ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा जिस वजह से मैदान असमाजिक तत्वों व

शराबियों का अड्डा बनते जा रहा,जिससे आसपास के रहने वाले लोग बहुत परेशान है ।

मैदान का कॉमर्शियल इस्तेमाल से मैदान का लोग दुरुपयोग कर रहे है साथ ही टेंट वैगरह लगने के बाद टेंट में कार्य

करने वाले कर्मचारी वही सोने की व्यवस्था बना ले रहे है और वही आस पास चारो तरफ लोग मैदान में ही शौच भी

कर रहे है जिससे खास कर महिलाएँ घर से बाहर तक निकल कर नही पाती है ।

कार्यक्रम के बाद पूरे मैदान में गंदगी का अंबार छोड़ जाते है।

बॉक्स का इस्तेमाल भी लोग अत्याधिक ऊँचे आवाज में इस्तेमाल करते है जिससे पास के क्वार्टर में रहने वाले लोग

परेशान हो जाते है ।

इन सारे मुद्दे को लेकर कुछ कर्मचारियों ने मिलकर धालभूम के अनुमंडलाधिकारी से मिलकर मैदान के कॉमर्शियल

इस्तेमाल को लेकर रोक लगाने की माँग की ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More