JAMSHEDPUR TODAY NEWS :चांडिल में धूमधाम से मना तीन दिवसीय बाबा श्याम का जन्मोत्सव

0 135
AD POST

जमशेदपुर। श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा तीन दिवसीय 26वां श्री श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पहले दिन शोभा यात्रा निकाली गयी। दूसरे दिन बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। तीसरे दिन हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री श्याम जन्मोत्सव को लेकर आकर्षक तरीके से दरबार का श्रृंगार तथा पंडाल को सजाया गया था। मुख्य कार्यक्रम में दूसरे दिन बतौर अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, रांची के सांसद संजय सेठ, समाजसेवी शंकर सिंघल शामिल हुए। अतिथियों ने बाबा के दरबार में माथा टेका और आर्शीवाद लिया। इस मौके पर संस्था की तरफ से अतिथियों को मोमेंटो देकर तथा पगड़ी और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आमंत्रित भजन गायक मुंबई की इशरत जहां केडिया और बीकानेर के भजन सम्राट प्रवेश शर्मा ने भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही अक्की ग्रुप दिल्ली के कलाकारों ने मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। खाटुधाम मन्दिर के पुजारी श्याम सिंह चौहान ने भी श्याम बाबा के चरणो में अरदास लगाते हुए भजन प्रस्तूत किया। कलाकारों ने किस्मत वालो को मिलता है श्याम तेरा दरबार…, श्याम धनी के हाथों में लहराई मोर छड़ी रे…, दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से…, थाली भर कर लाई रे खिचडो…., मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…, दुनिया से हारा तो मैं आया तेरे द्धार…., शरण तुम्हारी जो मिल गयी हैं सांवरे… आदि भजनों की प्रस्तुति दी। समाजसेवी सपन साव, संजय चौधरी, मोन्टी जायसवाल, रतन साव, अनिल गोयाल आदि ने रात 12 बजे केक काटकर बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया। भजनोत्सव कार्यकम मे आए हुए सभी श्यामप्रेमियो के लिए श्याम रसोई की वयवस्था की गई थी। सभी भक्तों ने श्री श्याम बाबा का ज्योत लिया। तीनों दिन श्याम भक्त नाचते गाते धूम मचाते नजर आ रहे थे। इस तीन दिवसीय धार्मिक कार्यकम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, सह संयोजक दुर्गा चौधरी, अश्वनी शर्मा, संजय बगड़िया, चंदन रूंगटा, हरीश कुमार, मोंटी चौधरी, अमित केजरीवाल आदि का योगदान रहा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

12:33