Jamshedpur Today News :राष्ट्र के परम वैभव की कल्पना के साथ आगे बढ़ने की ज़रूरत है : काले
तिरंगा यात्रा हेतु काले ने कई क्षेत्रों में की बैठक

जमशेदपुर।
23 मार्च शहादत दिवस पर ‘नमन’ द्वारा आयोजित अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा हेतु संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने नमन कार्यालय में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद एवं काशीडीह, सिंघाड़ा मैदान, कैरेज कोलोनी, चुना भट्टा बर्मामाइंस, इसप्लांट बस्ती, बाउरी बस्ती, ब्राह्मण टोला, भुइंयाडीह, देवनगर, बाराद्वारी, केबुल बस्ती सहित अन्य कई क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ जनों को यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur Today News :23 मार्च को तिरंगे व शहीदों के सम्मान में निकलेगी शौर्यमय यात्रा
इस मौक़े पर श्री काले ने आज उपस्थित देशभक्तों से ज़ोर देकर कहा की हमें राष्ट्र हित में बड़ी सोच और बेहतर समझ के साथ जात- पात , ऊँच – नीच से ऊपर उठ कर राष्ट्र के परम वैभव की कल्पना के साथ आगे बड़्ने की ज़रूरत है। ऐसे ही अनेक बलिदानियों के बलिदान को याद कर युवाओं को जागृत करने का प्रयास कर रहा है नमन परिवार।
Comments are closed.