Jamshedpur Today News: टूसू पर्व के उपलक्ष्य में कलाकारों की टीम ने बांग्ला वीडियो एल्बम ” हाँड़ीया वाली बोदी किया लौंच
वीडियो इंटरनेट पर खूब हो रहा है वायरल
जमशेदपुर : आगामी टूसु पर्व में महज कुछ दिन ही बचे है| शहर व आस पास के क्षेत्रों में पर्व को लेकर काफी धूम है| टुसू पर्व को लेकर शहर के कलाकार द्वारा एक से बढ़कर वीडियो एलबम लौंच कर रहे है| इस क्रम में बिरसानगर स्थित अंजलि स्टूडियो में कलाकारों की एक टीम ने “हाड़ियाँ वाली बोदी” बांग्ला वीडियो एल्बम लौंच किया| डांस और मनोरंजन से भरे इस वीडियो एल्बम के सभी कलाकार जमशेदपुर से है| साथ ही इसकी शूटिंग शहर के विभिन्न लोकेशन पर की गई है| वीडियो को यू ट्यूब पर लौंच किया गया है| लौंच होने के बाद वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है| इस अवसर पर अंजलि स्टूडियो के मालिक चिंटू मिताली उपस्थित थे| उन्होंने कहा की यह वीडियो बांग्ला और नागपुरी दोनों का मिश्रण है|लोगों को इसका धुन खूब पसंद आयेगा| एल्बम के मुख्य कलाकार रवि लमाय ने बताया की इस वीडियो को टुसू पर्व के उपलक्ष्य में बनाया गया है| इस वीडियो में कमेडी और डांस भरपूर है|लोगों को खूब अच्छा लगेगा|
वीडियो एल्बम के लौंच पर डायरेक्टर व कोरियोग्राफर सुपर बब्लू, एक्टर रवि लमाय, अनु, आनंदी, डीओपी कुमार गौतम, गायक आकाश लोहार, उदय दास, मंजू देवी, संगीत मुकुल और चिंटू मिताली आदि उपस्थित थे|
Comments are closed.