JAMSHEDPUR TODAY NEWS :रक्तदान में अर्पण परिवार कर रहा अभूतपूर्व कार्य : काले

अर्पण का महा रक्तदान शिविर कल, काले ने शहरवासियों से रक्तदान करने की अपील

0 126
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

अर्पण का महा रक्तदान शिविर कल, काले ने शहरवासियों से रक्तदान करने की अपील ।। इस बैठक में कार्यक्रम संबंधित बातें रखीं गई साथ ही ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में पर्यावरण संरक्षण को लेकर संस्था द्वारा 3100 पौधे वितरण करने का निर्णय लिया गया। मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि अर्पण ने रक्तदान के मामले में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है संस्था द्वारा पूर्व में शहर ही नहीं बल्कि देश में युवाओं द्वारा रक्तदान करने में कीर्तिमान स्थापित किया गया था संस्था 1500 युनीट लक्ष्य को हासिल करने में पूरी तरह सक्षम है।

इस बैठक में संस्था के जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, प्रिंस सिंह, बिभाष मजुमदार, घनश्याम भिरभरिया, विक्रम ठाकुर, मनीष सिंह, अभिषेक पांडे, दीपक सिंह, धीरज चौधरी, विक्की तारवे, किशोर ओझा, जीवन सिंहदेव, बलबीर मंडल, संतोष यादव, विकास गुप्ता, विशाल सिंह, सरबजीत सिंह टोबी, सौरव चटर्जी, सनोज चंद्र, सूरज पाल, कार्तिक जुमानी, सूरज चौबे, मनु ढोके, राजू कुमार, सूरज साह, सागर चौबे, अंकेश, शुरू पात्रों, परम, मनोज हलदर, प्रशांत, अनूज मिश्रा, विवेक मिश्रा एवं अन्य सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

07:55