JAMSHEDPUR TODAY NEWS :आने वाला दौर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का है, ह्यूमन लाइफ होगा आसान : श्रीकांत वेलामकन्नी
जमशेदपुर।
एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम (जीएम) की ओर से कॉरपोरेट टॉक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में फ्रैक्टालि कंपनी के सह संस्थापक सह एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन श्रीकांत वेलामकन्नी उपस्थित थे. संस्थान की छात्रा
दिलप्रीत कौर के उद्घाटन भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद भावी मैनेजरों को श्रीकांत वेलामकन्नी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर चल रहे मिथक के साथ ही उसके उपयोग से किस प्रकार मानव जीवन आसान हो सकता है, इससे संबंधित बातें बतायी. कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मानव जीवन के उत्थान में अहम योगदान दे रहा है. कहा कि इसके इस्तेमाल से जुड़ी कई रोचक बातें उन्होंने साझा की. साथ ही कहा कि किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल से हेल्थ केयर सेकटर, सप्लाई चेन, राशन आपूर्ति, दूरसंचार, तेल व गैस समेत अन्य सेक्टर में इसके इस्तेमाल से पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी. कहा कि यह इंडस्ट्री के साथ ही क्वांटम कंप्यूटिंग के साथ अगला बड़ा बदलाव है. उन्होंने कहा कि कई बार यह बात पूछी जाती है कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल से मानव संपदा को नौकरी में खतरा उत्पन्न होगा, लेकिन ऐसा कतई नहीं है. कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मानव संपदा दोनों का अलग-अलग महत्व है. मनुष्य बनाम मशीन नहीं बल्कि मशीन के साथ मनुष्य के होने पर बल दिया जाना चाहिए. इस दौरान एक्सलर्स ने कई सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने जवाब दिया.
Comments are closed.