JAMSHEDPUR TODAY NEWS :कॉलेज प्रशासन अङीयल रवैया को छोड़ जल्द करें समस्या का समाधान अन्यथा कागज से नहीं तो सड़क पर उतरेंगे छात्र – सुबोध कुमार माहली

155
AD POST

जमशेदपुर।

पूर्वी  सिहभूम जिला के  घाटशिला महाविद्यालय घाटशिला में बीते सत्र 2021-22 में इंटर प्रथम वर्ष जो छात्र छात्राओं का नामांकन हुआ इसमें लगभग 70 विद्यार्थी को कॉलेज प्रशासन द्वारा नामांकन(जिसने इंचार्ज द्वारा सत्यापित होती है) करा कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी को नामांकन का महाविद्यालय के नाम का असली पर्ची भी दी गई, साथ ही साथ उन लोगों को महाविद्यालय द्वारा नियमित कक्षाएं कराना, पहचान पत्र(जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य का मोहर के साथ हस्ताक्षर रहती है) उपलब्ध कराना, परीक्षा देने के लिए परीक्षा आवेदन फॉर्म जमा करने के बावजूद भी महाविद्यालय द्वारा इन सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र नहीं दी गई, जिसके कारण सभी ने परीक्षा देने में वंचित रहे, जब इस विषय पर जानकारी ली गई तब पता चला कि नामांकन तो हुआ ही नहीं सिर्फ इन सभी छात्रों से शुल्क के नाम पर ज्यादा रकम पैसा वसूला गया। जो सरासर गलत है। इसका शिकायत संबंधित पदाधिकारी को करने के बाद दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने से जेल जा चुके हैं। लेकिन सभी छात्रों का भविष्य अभी भी अंधकार में है। इन सभी का परिवार आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है ।जिसके कारण पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं नामांकन का कोई ठिकाना नहीं है, सारे कागजात जमा किए गए पैसा एक वर्ष का समय बर्बाद हो चुका है। उपरोक्त विषयों को गंभीरता से लेते हुए अभिलंब सही जांच कर छात्र हितछ में उचित कार्रवाई करनेवाले के लिए उपायुक्त महोदया को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही साथ यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कोई भी छात्र नेताओं को निराधार बातें करने से बचना चाहिए।
10 छात्र को सम्मानित करने के लिए डीसी को बुलाया गया था परंतु 70 पीड़ित विद्यार्थियों का जीवन बर्बाद कॉलेज ने किया.. इस पर छात्र संघ अध्यक्ष कुछ नहीं बोले..
विगत 1 महीना से छात्र कभी थाना कभी एसडीओ ऑफिस कभी कॉलेज का चक्कर काट रहे हैं यहां छात्रसंघ अध्यक्ष की भूमिका क्या है एवं कॉलेज प्रशासन की जवाबदेही क्या है… किसी तरह का हंगामा या गेट जाम नहीं था तो डीसी आ सकती थी.. कॉलेज अपना गलती खुद कर रही है..
कॉलेज प्रशासन अपना मनमानी छोड़ें अन्यथा छात्र ,अभिभावक, आम जनमानस कॉलेज प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर कर करेगा चरणबद्ध उग्र आंदोलन।

मुख्य मांगे

AD POST

1. महाविद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए धोखाधाड़ी की शिकार सभी विद्यार्थियों का नामांकन नया सत्र 22- 23 निशुल्क करने का गारंटी दी जाए।

2. नामांकन के दौरान विद्यार्थी द्वारा जमा किए गए कागजात अभिलंब वापस की जाए।

3. नामांकन के नाम पर विद्यार्थियों के साथ किए गए धोखाधाड़ी मामले को उच्च स्तरीय जांच कर संलिप्त सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।कार्यक्रम में जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, कार्यालय सचिव शुभम झा, घाटशिला कॉलेज सचिव सुबोध महाली, कामेश्वर प्रसाद अनेक छात्र उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

17:48