जमशेदपुर।
झारखंड की जमशेदपुर की कला सांस्कृतिक संस्था तेलुगु यूथ फ़ेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिला प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से कुशल राजू,श्रीनिवास राव, संतोष राव, रामू राव,मुरली राव,शेखर राव, सीनु राव, पप्पू राव सहित तेलुगु समाज के अन्य गणमान्य साथी उपस्थित थे। विभिन्न सामाजिक विषयों को लेकर उनसे विस्तृत चर्चा हुई। आज हुई इस भेंटवार्ता में समाज में उनके द्वारा की जा रही कार्यों व सेवाओं के विषय से विस्तारपूर्वक मुझे अवगत कराया गया और आने वाले समय में नमन द्वारा देशभक्ति के कार्यक्रम को और भी गति देने हेतु अपने सक्रिय योगदान देने का आश्वासन टी. वाई. एफ. द्वारा मुझे दिया गया l टी. वाई. एफ. द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से मैं अत्यंत प्रभावित हुआ, मैंने यूथ फेडरेशन को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर मैं उनके साथ खड़ा रहूँगा. तेलुगु समाज में फेडरेशन द्वारा किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय है,मैंने प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया है की जरूरतमंद बस्ती क्षेत्रों में भी अपने सेवा कार्यों को विस्तार देवें। समाज के प्रति अपने कर्तव्य के महती निर्वाहन का जो बीड़ा फेडरेशन ने उठाया है उसके लिए तमाम सदस्यों एवं पदाधिकारियों को मेरी ढेर सारी शुभकामनायें । मुझे आशा है को समाज हित में यह संस्था आगे भी अपने कार्यों का और विस्तार करेगी। *

