Jamshedpur Today News-टाटा -जम्मूतवी एक्सप्रेस का पुनः परिचालन के लिए प्रयास करूँगा- सांसद विद्युत वरण महतो
जमशेदपुर।
सांसद विधुत वरण महतो आज जुगसलाई गौरीशंकर रोड स्थित गुरुद्वारे में स्व0 सुरजीत कौर, (पति- गुरुदयाल सिंह भाटिया) की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सिख समाज के प्रबुद्धजनों एवं जुगसलाई मंडल के वरिष्ठ लोगों के साथ सांसद महोदय ने गुरुद्वारे में मत्था टेका तथा शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। सिख समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा हेतु सिख समाज अपने सामाजिक एवं धार्मिक दायित्व को निष्ठापूर्वक करते है जिसका लाभ देश के सभी लोगों को प्राप्त होता है। उन्होंने सिख समाज को आश्वासन दिया कि जल्द ही वे अपने प्रयास से टाटा- जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन टाटा तक करवाएंगे। सिख समाज की ओर से झारखंड गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस चालु करवाने के लिए सांसद महोदय का आभार प्रगट किया तथा उन्हें शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, गौरीशंकर गुरुद्वारा के अध्यक्ष- अमरजीत सिंह गांधी, सचिव- हरदीप सिंह छनी, गुरुदयाल सिंह भाटिया, सुरेंद्र पाल सिंह “टीटू”, जुगसलाई मण्डल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनमोल शर्मा, प्रकाश जोशी, मंडल उपाध्यक्ष- गणेश रविदास, शेखर शर्मा, वरिष्ठ नेता अलोक बाजपेयी, चंद्रशेखर दास, प्रभाकर प्रसाद, रंजीत उपाध्याय, अमरदीप भाटिया, विककी महतो, विष्णु सोनकर, राजा सिंह, शिव शर्मा, नितिन झा, जगदीश लाल समेत अन्य प्रबुद्धजन शामिल थे।
Comments are closed.