Jamshedpur Today News : टाटा स्टील ने इंडियन वैल्यू इंजीनियरिंग सोसाइटी से दो प्रतिष्ठित वैल्यू इंजीनियरिंग पुरस्कार प्राप्त किये
जोड़ा में फेरो एलॉय प्लांट के लिए स्लज ब्रिकेट प्लांट के वैल्यू स्टडी और नोआमुंडी में बॉटम-बिन में कन्वेयर के साथ हॉपर बिल्डिंग के डिजाइन अनुकूलन के लिए दो पुरस्कार जीते
जमशेदपुर: टाटा स्टील के इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स डिवीजन ने मुंबई में 6 और 7 जनवरी 2023 को आयोजित 38वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में इंडियन वैल्यू इंजीनियरिंग सोसाइटी (इन्वेस्ट) के दो प्रतिष्ठित वैल्यू इंजीनियरिंग पुरस्कार जीते हैं। कंपनी ने ओडिशा में जोड़ा में फेरो एलॉय प्लांट के लिए स्लज ब्रिकेट प्लांट के वैल्यू स्टडी के लिए मुथैया कासी पुरस्कार और झारखंड में नोआमुंडी में एमएचएस-आरएलएस, बॉटम-बिन के कन्वेयर के साथ हॉपर बिल्डिंग के डिजाइन अनुकूलन के लिए वैल्यू स्टडी के लिए केएसआरएम शास्त्री पुरस्कार जीता।
मुथैया कासी पुरस्कार ग्राहक उन्मुख कार्य विश्लेषण प्रणाली तकनीक (FAST) डायग्राम के अनुकरणीय अनुप्रयोग और यह प्रदर्शित करने के लिए दिया गया था कि कैसे कार्य और विशेष रूप से FAST डायग्राम ने समस्याओं को हल करने और/या रचनात्मक समाधान/नवाचार का नेतृत्व करने में मदद की है। विजेता टीम में सूर्य प्रकाश प्रभाकर (फैसिलिटेटर), कुंदन कुमार (लीडर और सह-लेखक), अंकुर समाधिया (लेखक), वाई राजशेखर (सदस्य), शैलेश कुमार (सदस्य), चंद्र भानु दास (सदस्य), वीरेंद्र कुमार के (सदस्य), शशि भूषण कुमार (सदस्य), राकेश घोष (सदस्य), अरुणी कुमार सिंह (सदस्य), इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स शामिल थे।
केएसआरएम शास्त्री पुरस्कार सर्वोत्तम संभव समाधान प्राप्त करने के लिए ‘कार्य और रचनात्मकता’ के प्रभावी उपयोग के लिए दिया गया था। विजेता टीम में सूर्य प्रकाश प्रभाकर (फैसिलिटेटर), सौमेन पोरेल (लीडर), कुंदन कुमार (लेखक), अनिंद्य सुंदर ब्रह्मा (सदस्य और सह-लेखक), शैलेश कुमार (सदस्य), मनीष कुमार पांडे (सदस्य), सुबीमल कर्मकार (सदस्य), सुभ्रजीत सेन (सदस्य), दयानंद पाठक (सदस्य), इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स शामिल थे।
उपरोक्त परियोजनाओं का मार्गदर्शन मनीष कुमार पांडे, चीफ डिजाइन एंड इंजीनियरिंग बीएमएचएस एंड क्रेन्स, के शंकर मरार, चीफ प्लानिंग एंड बजटिंग, जयति पॉल, चीफ प्रोजेक्ट्स कैपिटल प्लानिंग और आशीष कुमार दास, हेड (इम्प्रूवमेंट) द्वारा किया गया।
Comments are closed.