जमशेदपुर
एडीएम लॉ एंड आर्डर एनके लाल के प्रयास से टाटा स्टील ने एमजीएम अस्पताल को 150 बेड दिये हैं. इसके साथ मरीजों एवं अटेंडर का सामान रखने को बॉक्स मुहैया कराया है. इससे एमजीएम अस्पताल के विभिन्न वार्ड स्थित जर्जर बेड हट जाएंगे और टाटा स्टील से प्राप्त बेड लगाए जाएंगे ताकि मरीजों को रहने में सहूलियत हो. अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र कुमार ने बताया कि अभी इमरजेंसी का विस्तार कार्य जारी है, जहां 12 से 15 बेड लगाने की योजना है. इससे मरीजों को जमीन पर रखकर इलाज करने की शिकायत दूर हो जाएगी. दरअसल, एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था में वार्ड से लेकर अन्य तरह की सुधार के लिए एडीएम लॉ एंड आर्डर एनके लाल को प्रशासक बनाया गया है. इसके बाद से अस्पताल की व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है. महीनों से बेड पर पड़े मरीजों को शिनाख्त कर वार्ड से घर भेजा गया. वार्ड में रहने के लिए अटेंडर पास की सुविधा शुरू कर मरीज के मिलने का समय निश्चित हुआ है ताकि वार्ड में भीड़ नहीं हो. गुरुवार देर शाम भी एडीएम लॉ एंड आर्डर एनके लाल औचक जांच में एमजीएम अस्पताल पहुंचे और सुरक्षा के साथ इमरजेंसी के पास वार्ड विस्तार कार्य का जायजा लिया है. एडीएम मरीजों की खानानाश्ता के साथ अस्पताल में उपलब्ध दवाओ के स्टॉक पर भी नजर रखते है ताकि किसी को बाहर से दवा नहीं खरीदना पड़े. इधर अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में अभी सभी तरह की दवा उपलब्ध है.
Comments are closed.