Jamshedpur Today News :टाटा मोटर्स ने पिकअप्स की श्रेणी में नए मानक स्थापित किये

130

जमशेदपुर। भारत में वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने आज योद्धा 2.0, इंट्रा वी20 बाइ-फ्यूल और इंट्रा वी50 को लॉन्च किया। टाटा मोटर्स ने भारत के सर्वश्रेष्ठ पिकअप्स के लॉन्च को यादगार बनाने के लिये देशभर में ग्राहकों को इनकी 750 यूनिट्स की आपूर्ति की हैं। पिकअप्स की नई श्रृंखला को लॉन्चं करते हुए, टाटा मोटर्स के एक्जी्क्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा कि हमारे छोटे वाणिज्यिक वाहन लाखों ग्राहकों को आजीविका देने और उन्हें सफल बनाने के लिये जाने जाते हैं। ग्राहक अपने कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं और एक बेहतर जीवन जीने की चाहत रखते हैं, ऐसे में उन्हेंक हमारी पिकअप्स की नई श्रृंखला में एकदम उपयुक्तं साथी मिलेगा। कंपनी ने इन उत्पाादों की पेशकश के साथ ही देश के तेजी से बढ़ रहे पिकअप सेगमेंट में नए मानक स्थापित किये हैं। यह मजबूत और शानदार पिकअप्स एकदम नई बोल्ड डिजाइन में उतारे गए हैं। ये नए वाहन भार उठाने की सबसे ज्याादा क्षमता, डेक की सबसे ज्यादा लंबाई और सबसे लंबी रेंज की पेशकश करते हैं। इनमें सुरक्षित और आरामदायक ड्राइव के लिये जरूरी कई आधुनिक फीचर्स मौजूद हैं। नये योद्धा 2.0, इंट्रा वी20 बाइ-फ्यूल और इंट्रा वी50 को शहरों एवं गांवों में अलग-अलग तरह की जरूरतों में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये पिकअप्स- तेजी से बढ़ रहे कृषि, पोल्ट्री और डेयरी सेक्टर्स की मोबिलिटी जरूरतों को पूरा करने के लिए एकदम आदर्श वाहन हैं। इनका इस्तेमाल एफएमसीजी, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्सि सेक्टर्स की लगातार बढ़ रही डिलीवरी आवश्यकताओं को पूरा करने में भी किया जा सकता है। ये सभी पिकअप्स अपनी कैटेगरी में स्वा्मित्व की न्यूनतम लागत पेश करते हैं, ताकि ग्राहक ज्यादा से ज्या्दा लाभ कमाई कर सकें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More