जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर पुलिस ने वाहन बनाने वाली नामी गिरामी कंपनी टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के स्टोर से चांदी का सिक्का और घड़ियों को गायब करने के मामले में गणेश बेहरा नामक व्यक्ति क गिरफ्तार किया हैं।पकड़ा गया गणेश बेहरा टाटा मोटर्स का एस्टेब्लिशमेंट विभाग का बाई सिक्स कर्मचारी हैं .पुलिस के पुछताछ में उसने स्वीकार किया है कि उसने चोरी के सिक्के को टेल्कों थाना क्षेत्र स्थित आजाद मार्केट स्थित आशा ज्वेलर्स को बेचा हैं.वही पुलिस ने आशा ज्वेलर्स से वह चांदी का सिक्का बरामद कर लिया है और उस ज्वलेर्स के दुकानदार को भी हिरासत में लिया हैं.
यह भी पढ़े –Jamshedpur केन्द्रीय रजक समाज चुनाव : भोला रजक पहुंचे मनीफीट , अपने पक्ष में वोट देनें की अपील
मालूम हो कि टाटा मोटर्स कंपनी के जमशेदपुर के डीजीएम अमितेष पांडेय ने स्टोर से 596 चादी के सिक्के और 20 घड़ियों के गायब होने का मामला मे टेल्को थाना में गबन का मामला दर्ज कराया था.इस मामले में डीजीएम ने स्थापना शाखा के प्रमुख विकास कुमार, शालिनी तिर्की, गणेश बेहरा. नंदलाल महतो और एक अय कर्मचारी पर संदेह व्यक्त किया गया था.वर्ष 2021 से ऑडिट नही होने के कारण इसका कोई ऑडिट नही होने के कारण इस बात नही हो पाई थी. वही इस बार ऑडिट होने के बाद पता चला कि 596 चांदी के सिक्के और 20 घड़ियां गायब हैं.
Comments are closed.