जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने आज सत्र के दौरान कोरोना काल से बंद ट्रेन टाटा -जम्मू तवी और टाटा -एलेप्पी को चलाने की मांग रखी ।
सांसद बिद्युत बरन महतो ने आज लोकसभा में नियम 377 के अधीन टाटानगर रेलवे स्टेशन से चलने वाली अनेक महत्वपूर्ण उन ट्रेनों के ट्रेनों के संबंध में मामला को उठाया जिन्हें कॉविड काल के दौरान स्थगित कर दिया गया था।सांसद श्री महतो ने मामले को उठाते हुए कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय आपका ध्यान एक अति महत्वपूर्ण विषय की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं कि कोविड-19 महामारी के दौरान बंद किए गए ट्रेनों का परिचालन यथाशीघ्र प्रारंभ करने की अत्यंत आवश्यकता है विदित हो है कि उक्त ट्रेनों का परिचालन नहीं होने के कारण मेरे संसदीय क्षेत्र जमशेदपुर (टाटा नगर) के यात्रियों के आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उक्त कठिनाइयों को देखते हुए निम्न ट्रेनों का परिचालन पूर्व की भांति स्टॉपेज सहित चलाया जाए
1) टाटा एलेप्पी ट्रेन संख्या 18189
2)टाटा एलटीटी मुंबई अंतोदय एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22886
3) टाटानगर से जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
4)टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस एवं से टाटा से अमृतसर ट्रेन
अतः महोदय आप के माध्यम से माननीय रेल मंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि यात्रियों के आवागमन में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए उपरोक्त ट्रेनों का परिचालन पूर्व की भांति पुन: चलाने की कृपा की जाए ताकि यात्रियों का आवागमन सुगम हो सके।
इस संबंध में सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के कारण पूरे भारत में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था इसका असर हमारे संसदीय क्षेत्र टाटानगर में ही पड़ा था ।हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गई है लेकिन हमारे संसदीय क्षेत्र के कई ट्रेनों को बंद कर दिया गया है जिससे वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हमने आज सदन में अपने संसदीय क्षेत्र के मुख्य स्टेशन टाटानगर से बंद हुई उस ट्रेनों को पुनः परिचालन की मांग की है उन्होंने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं विश्वास है कि रेल मंत्री हमारी मांगों पर विशेष ध्यान देंगे और यहां से पूर्व की भांति ट्रेनों का परिचालन होगा।
