जमशेदपुर। शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर
आदित्यपुर सब्जी बाजार के पास स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शिविर में आयी
महिलाओं को 580 से अधिक सेनेटरी पैड बाँटे गए।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर सुस्मिता, डॉक्टर रीना और डॉक्टर लक्ष्मी की टीम ने पूरा सहयोग दिया।
डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य समस्याओं और उसके समाधान एवं जागरूकता के लिए कई टिप्स भी दिएं।
सुरभि शाखा अध्यक्ष ऊषा चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसमें सभी डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया।
शाखा की प्रियंका अग्रवाल, पूजा अग्रवाल आदि ने भी अपनी सेवा प्रदान की।
महिलाओं ने कहा कि स्वास्थ्य को दे पहला स्थान तभी होगा बीमारियों का निदान।
Comments are closed.