
जमशेदपुर
जादूगोड़ा थाना अंतर्गत चाकुलिया ग्राम में एचसीएल कंपनी कंपनी में सीएसआर योजना के तहत जलमीनार में समरसेबल मोटर सीएसआर के तहत लगाई गई थी. उसकी चोरी 14 दिसंबर की रात को हो गई थी. इस संबंध में कंपनी के प्रबंधन विश्वजीत डोंगो ने जादूगोड़ा थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश में गठित पुलिस टीम ने प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने एचसीएल कंपनी के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दाडीह, आंगनबाड़ी केंद्र केंदाडीह एवं राजेंद्र सोरेन के घर से समरसेबल मोटर चोरी करने की भी बात स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने उक्त सभी समरसेबल मोटर भी बरामद कर लिए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में केन्दाडीह निवासी जगदीश सिंह, केन्दाडीह तालाब के पास रुगड़ीसोय के रहने वाले मुकेश सिंह उर्फ समीर सिंह, मूढ़ी गोदाम के पास रहने वाले अशोक सिंह उर्फ तुलकू सिंह, विक्रम नामता, विश्वनाथ सिंह उर्फ कालिया सिंह और गोवर्धन सिंह उर्फ शेरू को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार समरसेबल मोटर और 3 कोर वाला बिजली का तार 51 मीटर बरामद किया गया है. छापामारी दल में जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार, दीपेश कुमार एवं जादूगोड़ा थाना के रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे.

