Jamshedpur News:एमएसपी मामले को सुलझा किसानों की जल्द घर वापसी करायें प्रधानमंत्री: भगवान सिंह
किसान आंदोलन के एक साल पुरे होने पर 26/11 के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि*
JAMSHEDPUR।
गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो व किसान आंदोलन एकजुटता मंच के संयुक्त तत्वाधान में किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने पर 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। शुक्रवार को साकची गोलचक्कर में किसान आंदोलनकारियों ने एमएसपी मामले पर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा। इस अवसर पर जुलुस की शक्ल में आंदोलनकारियों ने पदयात्रा की जो साकची गोलचक्कर से शुरू होकर बंगाल क्लब गोलचक्कर होते हुए वापस साकची गोलचक्कर में जनसभा के रूप में तब्दील हो गयी।
मानगो गुरुद्वारा व किसान आंदोलन एकजुटता मंच के सदस्यों ने 26/11 के शहीदों के याद में उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का रखा साथ ही साथ भारतीय सविधान दिवस की बधाई भी दी।
किसान आंदोलन के एक साल पुरे होने पर जमशेदपुर में किसान आंदोलनकारियों ने एमएसपी और अन्य मसलों पर केंद्र सरकार को घेरा। गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान व किसान नेता भगवान सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन काले क़ानून को निरस्त करने के लिए बधाई के पात्र हैं परन्तु अन्य किसानी मामलों में विशेषरूप से एमएसपी मामले पर सकारात्मक पहल कर किसानों की घर वापसी का रास्ता साफ़ करें। भगवान सिंह के अलावा सरदार शैलेन्द्र सिंह, धीरेन भगत, राम कवीन्द्र, सुमित रॉय, दीपक रंजीत, गीता सुंडी, चंदना बनर्जी ने भी सभा को सम्बोधित किया। मंच का संचालन मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने किया जबकि जनसभा को सफल बनाने में हराधन महतो, सोनी सेनगुप्ता, जसवंत सिंह जस्सू, सुरजीत सिंह, गुरपाल सिंह, सरबजीत सिंह, स्वर्ण सिंह, सुखदेव सिंह, जसबीर सिंह, बलविंदर सिंह, हीरा सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed.