Jamshedpur Today News : SMB फाउंडेशन दुर्गापूजा के उपलक्ष में बच्चों के बीच वस्त्र वितरण किया

130

जमशेदपुर।

समाज सेवी संस्था एसएमबी फाउंडेशन ने दुर्गा पूजा के अवसर पर छोटा बांकी स्थित बिरहोर टोला में सबर समुदाय के बच्चों के बीच कपड़ा वितरण किया. इसे लेकर बिरहोर टोला में कपड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सबर (बिरहोर ) समुदाय के 35 की संख्या में बच्चों के बीच कपड़े का वितरण किया गया. दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में वस्त्र मिलने से बच्चों में उत्साह देखा गया. साथ ही उनके परिवार भी उत्साहित दिखे.

संस्था के कार्यकारी समिति के चैयरमेन प्रकाश मुखर्जी ने बताया कि राज्य का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गापूजा नजदीक आ गया है। हम लोग चाहते हैं कि समाज के गरीब एवं जरूरतमंद बच्चे भी दूसरों की तरह समान रूप से पूजा का आनंद उठा सकें। हर किसी के चेहरे पर मुस्कान हो और हम लोग आपस में मिलजुल कर त्यौहारों की खुशियां बांट सकें। इसके लिए बच्चों को नए वस्त्र प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि संस्था सम्मेलन हमेशा से ही सेवा कार्यो के लिए तत्पर रहती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में ट्रस्टी जवाहर लाल आधारजी , ट्रस्टी दुर्गा घोष , प्रकाश मुखर्जी , दीनू , सुब्रत चटर्जी,संजय मिश्रा , अशोक सिंह , रतन महतो , पवन कुमार डांगी , सुलेखा घोष चौधरी , सुतापा होर , सुष्मिता चटर्जी , मुकेश कुमार , नीरज , जानको , संजय , शुभेंदु मजूमदार , यशपाल सिंह , मंजीत सिंह , राजेंद्र लाल के साथ साथ काफी संख्या में सक्रीय सदस्यों का सहयोग रहा I

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More