जमशेदपुर।
बंगाल की मंत्री का स्वागत किया सतनाम ने
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर एवं समाजसेवी रूपेश शर्मा ने जमशेदपुर किसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँची बंगाल की वन एवं पर्यावरण मंत्री बीर बाहा हांसदा से परिसदन में मुलाक़ात की एवं उन्हें फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया इस दौरान सतनाम सिंह गंभीर ने बंगाल में सिख मैरिज ऐक्ट के बारे में विचार लिए तो उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में है सिख मैरिज ऐक्ट का मामला और मै इस मामले को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात करूँगी और बहुत जल्द बंगाल में भी झारखंड की तर्ज़ पर बंगाल में भी लागू होगा सिख मैरिज ऐक्ट बता दे की बीर बाहा हांसदा झारग्राम की विधायक है इस दौरान समाजसेवी सुमित दत्ता भी उपस्थित थे !
Comments are closed.