JAMSHEDPUR TODAY NEWS :ऊड़ा-ऐड़ा सीखेंगे सिख बच्चे ,साकची में आज से शुरू होंगी गुरमुखी की कक्षायें

253
AD POST

जमशेदपुर।
साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि ने सकारात्मक पहल करते हुए बच्चों व वयस्कों के लिए प्रत्येक रविवार को गुरुद्वारा

साहिब स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर में गुरमुखी की विशेष कक्षाओं का आयोजन करने का निर्णय लिया है।

शनिवार को इस विषय पर एक बैठक आयोजित कर गुरमुखी कक्षाएं सुनियोजित ढंग से प्रत्येक रविवार को सुबह

10:30 बजे से शुरु करने का फैसला लिया गया।

साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि की धर्म प्रचार कमिटि के सदस्य बच्चों व वयस्कों को ऊड़ा-ऐड़ा सिखाएंगे।

गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने कहा कि गुरुमुखी हर सिख बच्चे को आनी चाहिये लेकिन इस अंग्रेजियत बहाव

AD POST

और प्रभाव के कारण बच्चे गुरमुखी लिपि से दूर होते जा रहे हैं

इसलिये वे यह पहल कर रहे हैं ताकि सिख अपने पंजाबी विरसे से जुड़े रहें। गुरुद्वारा के महासचिव परमजीत सिंह

काले ने कहा कि यदि कोई इच्छुक व्यक्ति गुरुमुखी सिखाना चाहता हो तो वह भी प्रबंधक कमिटि से सम्पर्क कर

अपनी सेवायें दे सकता है।
बैठक में मुख्य रूप से शमशेर सिंह सोनी, जसबीर सिंह गांधी, अवतार सिंह फुर्ती, सतनाम सिंह सिद्धू, सरदुल सिंह

बरियार, सरनाम सिंह घुम्मन, दविंदर सिंह मारवाह, सुरजीत सिंह छितै, जयमल सिंह बरियार, हरदीप सिंह सिद्धु,

बलबीर सिंह, अमरपाल सिंह, दमनजीत सिंह, दलजीत सिंह, तरसेम सिंह बरियार और सतपाल सिंह राजू ने शामिल

हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

21:31