Jamshedpur Today News:सामाजिक जिम्मेवारी को समझते हुए दायित्व का निर्वाह करे और मंदिर विकास में योगदान दे -दिनेश कुमार
शीतला माता मंदिर टुइलाडूंगरी की नई कमिटी गठित।
जमशेदपुर।
श्री श्री शीतला माता मंदिर टुइलाडूंगरी की नई कमिटी का गठन आजीवन सदस्यों की बैठक में आम सहमति से की गई, सर्व प्रथम मां शीतला की आराधना के पश्चात आजीवन सदस्यों ने अपने पूर्व से ही कार्य भार संभाल रहे दिनेश कुमार को तीसरी बार अध्यक्ष चुना और दिनेश कुमार पर की नई कमिटी निर्माण की जिम्मेवारी दी गई, दिनेश कुमार ने सभी से विचार विमर्श कर एवं आजीवन सदस्यों तथा पुराने पदाधिकारियों से बात चीत कर नई कमिटी का गठन किया जो निम्नलिखित है।
🙏श्री श्री शीतला माता मंदिर 🙏
टुइलाडूंगरी, गोलमुरी, जमशेदपुर
——————————————-
संरक्षक समिति:-श्री एसराम साहू, श्री शान्ताराम कौशल, श्री शत्रुधन निषाद, श्री मनीलाल साहू
अध्यक्ष:- श्री दिनेश कुमार
कार्यकारी अध्यक्ष:- श्री मोती लाल साहू
उपाध्यक्ष:- श्री परमानन्द कौशल श्री गंगाराम साहू, श्रीमती मंजु ठाकुर
महामंत्री :- श्री गिरधारी लाल साहू
सचिव:- श्री धर्मेंद्र कुमार साहू, श्री जितेन्द्र कुमार साहू, श्रीमती जमुना देवी, श्रीमती द्रोपदी देवी
सह सचिव:- श्री परमेश्वर साहू,श्री धर्मराज (पप्पु), श्रीमती हेमा साहू, श्रीमती नूतन साहू
मन्दिर सचिव:- श्री खालेश्वर साहू(काली बाबा)
सांस्कृतिक सचिव:- श्री नरेश निषाद, श्री दिनेश कुमार साहू(सोनू)
कोषाध्यक्ष:- श्री त्रिवेणी कुमार निषाद
उपकोषाध्यक्ष:- श्री मुन्द्रिका प्रसाद साहू
अंकेक्षक:- श्री चन्द्रिका प्रसाद(श्रीशत्रुधन निषाद)
भजन मंडली प्रमुख:- श्री दयालू निषाद, श्रीमती फूलो देवी
सलाहकार समिति:- श्री मनमोहन साहू, श्री राम प्यारी चंद्रवंशी, श्री रामेश्वर सिंह साहू, श्री देवेन्द्र कुमार कौशल, श्री मती राजवती देवी, श्रीमती कुन्ती देवी, श्रीमती चित्रा देवी.
कार्यकारिणी सदस्य:-रेमन कुमार, गोविंद साहू, नवीन कुमार साहू, विक्रम कुमार, महावीर निर्मलकर, रोशन कुमार साहू, अनिल कुमार साहू, सुरज प्रकाश,विजय मानिकपुरी, नितेश कुमार साहू, दीपक कुमार साहू, आकाश साहू, प्रताप साहू
कमिटी घोषणा के पश्चात अध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी को माता का अंगवस्त्र ओढ़ा कर स्वागत किए और कर्तव्य का बोध करवाए।
दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा की समाज एवं धार्मिक संगठन में काम करना बहुत कठिन होता है अपने सामाजिक जिम्मेवारी को समझते हुए दायित्व का निर्वाह करे और समाज एवं मंदिर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।,
Comments are closed.