जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर टुईलाडुगँरी में कालिंदी समाज एवम कालिंदी युवा समिति की ओर से मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर टुसू मिलन समारोह एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू विशिष्ट अतिथि के झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सूरज गौड एवं बलजीत सिंह शामिल हुए!
मुख्य अतिथि के द्वारा समाज के बड़े बुजुर्गों के बीच में नए वस्त्र साड़ी धोती भेंट की गई एवं टुसू पर्व की शुभकामनाएं दिया गया
इस अवसर पर महाबीर मुर्मू ने समाज के लोगों को टुसू पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा वैसे दिनों में हम सभी अपने अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं लेकिन जैसा ही पर्व त्यौहार आता है हम सब मिलजुल कर एक जगह एकत्रित होकर पर्व त्यौहार को मनाते हैं जिससे हम लोगों को बीच में भाईचारे का संचार होता है और यह परंपरा हमेशा बचाए रखने की हम युवाओं को जरूरत है और कोई भी समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब समाज के हर वर्ग का बच्चा पढ़ाई करें और अपना कैरियर को बनाएं!!इस कार्यक्रम को सफल बनाने में करण कालिंदी,प्रसंत कालिंदी, संतोष कालिंदी,राजू बेहरा,अमित,कालिंदी,शिवा कालिंदी,बेबी कालिंदी,सपना कालिंदी,संजय कालिंदी, कुंदन कालिंदी, अजीत कालिंदी,राजा कालिंदी महादेव कालिंदी आदि का सराहनीय योगदान रहा!!!
Comments are closed.