Jamshedpur today news:अगर गुरु घर में विवाद ख़त्म करना है तो सिख नौजवानों को दे गुरु में मुखसेवदार बनाने का मौका :जमशेदपुरी
अगर गुरु घर में विवाद ख़त्म करना है तो सिक्ख नोजवानो को दे गुरु में मुखसेवदार बनाने का मोका :जमशेदपुरी
जमशेदपुर के सिक्ख धरम प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने वर्तमान गुरदुवरा कमेटियों पर निशाना साधते हुए कहा की एक बार गुरु घरों की बागडोर नोजवान पीढ़ी को दिया जाए फिर देखिए की गुरु घरों का कम केसा होता है हरविंदर ने कहा की नोजवानो में गुरु घर के सेवा भावना देखने को कुछ ख़ास देखने को मिलती है उन्होंने कहा की जिस दिन ये बदलाव आया तो सत प्रतिशत गुरु घरों में किसी क़िस्म का विवाद उत्पन नहीं होगा हरविंदर ने कहा की अपने इलाक़े के गुरु घर में हर नोजवान आगे आए ओर सेवा ले कर गुरु घर की गोलक एवं गरीब का महूँ का महत्व को प्रेक्टिकल कर के दिखाए हरविंदर के अनुसार जिस दिन ये बदलाव आया तब ये तय है की समाज में एक नई तस्वीर बन कर सामने आएगी उन्होंने कहा की अगर एसा सच में अगर होता है तो सब से पहले हर गुरु घर में हर सिक्ख बच्चों के लिए गुरमत कल्स एक गुरु घर के एक कमरे में डिस्पेंसरी , सिक्ख इतिहास से जुड़ी लाइब्रेरी होगी जिससे आने वाली सिक्ख पीढ़ी की निव मज़बूत होगी हरविंदर ने कहा भले ही नोजवानो को 1 साल का ही समा दिया जाए पर परिवर्तन तय है अगर आज के बुधिजीवि लोग नोजवानो को सेवा का मोका दे तो देखा जाएगा कि बदलाव 100% निश्चित है
Comments are closed.