Jamshedpur Today News :मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ संवारा…जैसे भजनों पर झूमे भक्त

श्याम भटली परिवार चौरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर का 117वां मासिक महोत्सव आयोजित

190

जमशेदपुर। कीर्तन के माही भक्ता संग खाटू वाला नाच रहया…, श्याम धणी को आयो रे बुलावा…, माधव रे मंदिर में मीरा बाई ऐकली खड़ी…, श्याम बाबा भक्तो को मालामाल कर दे…, मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ संवारा…, मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…, छाये काली घटाएं तो क्या इसकी छतरी के नीचे हॅु में…, थाली भरकर लायी रे खिचड़ांे…, खाटू वाले की हर बात अनोखी…, हम हारे हारे हारे तु हारे का सहारा… आदि भटली वाले बाबा श्याम के भजनों पर बालाजी निवास सीतारामडेरा में देर रात तक भक्त झूमते रहे। मौका था श्री श्याम भटली परिवार चौरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर द्वारा 117वां मासिक श्याम कीर्त्तन महोत्सव का। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलते रहा। इससे पहले संध्या 8 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू हुई। हरिकिशन रूस्तोगी और आकाश रूस्तोगी ने पूजा की और पंडित रामजी पारिख ने विधिवत रूप से पूजा करायी और सब भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा। इस धार्मिक मौके स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल, सुमित्रा बनर्जी, राधा रानी, मिली मुखर्जी, कुमार बावला, बंटी चांगिल, रोहित गुलाटी एवं रूबी रविन्द्र द्वारा बाबा श्याम के चरणों में की गयी भजनों की अमृत वर्षा ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कड़ाके की ठंड में भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनों पर भक्तों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। मासिक महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। सैकड़ो की संख्या में श्याम भक्तों ने प्रसाद (श्याम रसोई) ग्रहण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश पसारी, उमेश साह, गगन रूस्तोगी, पायल रूस्तोगी, पवन रूस्तोगी, श्वेता रूस्तोगी, ममता गेायल, मनोज पलसानिया, शिल्पी पलसानिया, ललित डांगा, उमा डांगा, उत्तम नरेड़ी, विनीता नरेड़ी, पंकज छावछरिया, मेघा सिंघानिया, गोविंद देबूका, प्रवीण भालोटिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More