Jamshedpur today news:छाये काली घटाएं तो क्या इसकी छतरी के नीचे हॅू में…. जैसे भजनों पर झूमे भक्त
कदमा में मना 119वां मासिक श्याम कीर्त्तन महोत्सव
जमशेदपुर। किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार…, गर जोर मेरो चाले तो हीरे मोत्यां स नजर उतार दूॅ…., कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हैं…, मैं तो म्हारा श्याम ने रिझाने आया हैं…., छाये काली घटाएं तो क्या इसकी छतरी के नीचे हॅू में…., श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे…., खाटू के कण-कण में बसेरा करता सांवरा…., काली कमली वाला मेरा यार हैं…., श्याम धणी को आयो रे बुलावा…., सांवरिया की महफिल को मेरा सांवरा ने सजाया है…., श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार…, आदि भटली वाले बाबा श्याम के भजनों पर नागेलिया परिवार द्धारा आयोजित महोत्सव में कदमा 42, ए रोड़ एयरबेस कॉलोनी में देर रात तक भक्त झूमते रहे। मौका था श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर द्वारा 119वां मासिक श्याम कीर्त्तन महोत्सव का। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलते रहा। इससे पहले संध्या 8 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू हुई। यजमान सुमन-गोविंद नागेलिया द्धारा पूजा की गयी और पंडित रामजी पारिक ने विधिवत् रूप से पूजा करायी और सब भक्तों को रक्षा सुत्र बांधा। इस धार्मिक मौके पर आमंत्रित भजन गायक नयी दिल्ली से आयी अंजना आर्या समेत स्थानीय भजन गायक महाबीर अग्रवाल, रोहित गुलाटी, सुमित्रा बनर्जी, राधा रानी, कुमार बावला, एंव बंटी चांगिल द्वारा बाबा श्याम के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मासिक कीर्त्तन महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। इस र्मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी सुधा गुप्ता, समाजसेवी अशोक भालोटिया, उमेश साह, मुकेश तित्तल, अरूण बांकरेवाल, प्रदीप काबरा, चंदन कांवटिया, सुशीन खेवाला, भोलानाथ चौधरी, ओमप्रकाश मूनका, आशु दोदराजका भी महोत्सव मे शामिल हुए। इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश पसारी, गगन रूस्तोगी, सुधीर अग्रवाल, संदीप बजाज, राधिका नागेलिया, पायल रूस्तोगी, पूजा अग्रवाल, बबीता मूनका, प्रीति अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Comments are closed.