Jamshedpur Today News :जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के छःदिवसीय पोस्ट बजट चर्चा सत्र का दूसरा दिन संपन्न
जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में 3 फरवरी से 10 फरवरी के बीच चलनेवाले पोस्ट बजट चर्चा के छःदिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि के रूप में वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद उपस्थित रहे। “कराधान की गणना 2023-24” विषय पर अतिथि वक्ता सीए जय प्रकाश हीरवाल और सीए योगेश कुमार अग्रवाल ने सत्र को संबोधित किया।
सीए हीरवाल ने व्यय, प्रति व्यक्ति आय, डिजिटलीकरण (2022 में यूपीआई के माध्यम से 7400 करोड़), जन धन खाता, कराधान, व्यवसाय कर, प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर पर जोर दिया।
सीए योगेश कुमार अग्रवाल ने प्रत्यक्ष कर, अप्रत्यक्ष कर, नई व्यवस्था, पुरानी व्यवस्था, आईटीआर दाखिल करने, छूट का दावा, अग्निवीर योजना, अधिभार, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी आदि पर प्रकाश डाला।
यह सत्र अतिथि वक्ता और छात्रों के बीच प्रश्नोत्तर दौर से समाप्त हुआ। प्रश्नों में व्यक्तिगत टैक्स स्लैब, अदानी समूह विवाद आदि शामिल थे।
कॉमर्स की डीन डॉ० दीपा शरण ने आम बजट 2023 24 के बारे में ज्ञानवर्धन किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में जी डी पी, राजकोषीय धारा, सी पी आई इंडेक्स आदि बजट से संबंधित मदों के बारे में समझाया ।
धन्यवाद ज्ञापन कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका डॉ. ग्लोरिया पूर्ती ने किया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापिका श्वेता प्रसाद, प्राध्यापक सीएल अग्रवाल और अमित गुंजन एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थीं ।
Comments are closed.