जमशेदपुर।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद को शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा शिरोमणि अकाली दल का महासचिव बनाए जाने पर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने स्वागत किया है और ख़ुशी जतायी है सतनाम सिंह गंभीर ने करनैल सिंह पीर मोहम्मद को फोन कर बधाई दी है ! और उम्मीद जताई की पंजाब के विकास के लिये अहम भूमिका निभायेंगे ! सतनाम सिंह गंभीर ने बताया कि करनैल सिंह पीर मोहम्मद सिख फ़ेडरेशन के अध्यक्ष रहते हुए 20 साल तक सेवा की है उन्होंने पद पर रहते हुए कई पंथिक अहम मसलों पर अग्रिम पंक्ति में रह कर लड़ाई लड़ी जिसमें प्रमुख लड़ाई 1984 सिख क़त्लेआम के मुख्य आरोपियों को सजा दिलाने की रही ! दो वर्ष पूर्व प्फ़ेडरेशन की 74 वी वर्षगांठ जमशेदपुर में आयोजित की गई थी जिसमें करनैल सिंह पीर मोहम्मद में भी शिरकत की थी !
Comments are closed.