BJM जिला उपाध्यक्ष सह जुगसलाई विधानसभा प्रभारी भास्कर मुखी के घर पहुंचे विधायक सरयू राय. दुर्घटना में घायल भास्कर मुखी का हाल जाना. जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
जमशेदपुर।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सड़क दुर्घटना में घायल भाजमो जिला उपाध्यक्ष सह जुगसलाई विधानसभा प्रभारी भास्कर मुखी से उनके आवास में मिलकर हाल जाना. विदित हो को श्री मुखी का दिनांक 8 दिसम्बर को सड़क दुर्घटना के कारण पांव फ्रैक्चर हो गया था तत्पश्चात टीएमएच अस्पताल में ईलाज के उपरांत बेड रेस्ट पर थे. श्री राय ने उनके आवास आए और बहुत देर तक पार्टी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कि. उक्त मौके पर भाजमों जिला मंत्री श्री राजेश कुमार झा भी उपस्थित थे.
इसके अलावा भाजमो जिला अध्यक्ष श्री सुबोध श्री वास्तव महिला अध्यक्ष मंजू सिंह भाजमो कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र प्रसाद , मुखी समाज के नेता श्री हरी मुखी श्री शिव शंकर मुखी निरंजन मुखी राकेश मुखी सुरेश मुखी के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से लगातार उनके शुभ चिंतकों का आना जारी है।
