Jamshedpur today news: सरयू राय की पहल पर चांडिल डैम से स्वर्णरेखा नदी में छोङा गया पानी
अबमोहरदा पेयजल परियोजना से पेयजल आपूर्ति की समस्या होगी दुर
जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर के पूर्वी के विधायक सरयू राय के आग्रह पर सरकार ने चांडिल डैम से 32 क्यूमेक्स पानी परसों स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा जिसका प्रभाव कल शाम से मोहरदा पेयजल आपूर्ति संयंत्र के पास दिखने लगा है. स्वर्णरेखा नदी में जल प्रवाह घट जाने से मोहरदा पेयजल परियोजना से पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्यायें दूर करने के लिये चांडिल डैम से 40 से 50 क्युमेक्स जल कुछ दिनों तक छोड़ने का मौखिक एवं लिखित आग्रह सरकार से किया था.
श्री राय ने इसके लिये संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दिया है और कहा है कि बरसात आने तक चांडिल डैम से नियंत्रित जल प्रवाह नियमित रूप से छोड़ते रहने की कार्य योजना बना लेनी होगी. उनके द्वारा सरकार के संबंधित अधिकारियों को लिखा गया।
Comments are closed.