Jamshedpur।
झारखंड के जमशेदपुर के साकची स्थित हनुमान मंदिर का विवाद रूकने का नाम नही ले रहा है
गुरुवार को ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संस्थापक सदस्य अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मंदिर निर्माण में रोक लगा कर सरयू राय ने भारी भूल कर दिया है उनकी मानसिकता मंदिर कब्जा करने की है जो कभी पूरा नही होने दिया जायेगा, एक तरफ मंदिर निर्माण कार्य रोकवा कर जबरन प्रसाशन से धारा 144 लगवा दिया है जबकि दूसरे तरफ समझौता कर स्वयं सरंक्षक बनने की चाहत ले मंदिर पर कब्जा करने की नीयत रखे हुए है साथ ही उनके समर्थकों द्वारा रघुबर गुट और सरयू गुट के नाम शहर के हिन्दुओ को दिग्भर्मित करने का प्रयास कर रहे है, और मंदिर परिसर में कोई भी सहयोग की भावना से आ सकता है किसी को रोक नही है चाहे रामबाबू तिबारी हो विजय खान है,या मंत्री बन्ना गुप्ता हो इससे किसी गुट का होना नही हो सकता है ,मंदिर परिसर में निर्माण कार्य देख सभी हिंदुत्व के प्रति आस्था रखने वाले ईश्वरीय कार्य को देख सभी लोग आते है सभी पार्टी के लोग भी आते है लेकिन राय जी अपने व्यक्तित्व के प्रभाव में मंदिर कार्य को रुकवा देना सर्वथा अनुचित है इसका विरोध हर वक्त हर जगह किया जायेगा इसके लिए कल 11 बजे एक बैठक रखी गई है ।
सरयू राय के मंसूबो को कामयाब नही दिया जायेगा :- राकेश साहू
गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री राकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरयू राय अपने मंसूबो पर कभी कामयाब नही होंगे और मंदिर निर्माण को रघुबर गुट और सरयू गुट का हवा दे शहर को हिंसक मोड़ देना चाहते है और शांति प्रिय तरीके से हो रहे मन्दिर निर्माण कार्य को रोकना उनके मंदिर कब्जाने की नीयत को दर्शाता है ,राकेश साहू ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इतने निचले स्तर का विधायक हमलोगों ने नही देखा जो अपने महत्वकांक्षा पूर्ति के लिए किस हद तक जा सकते है ,कल से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत सरयू राय के खिलाफ होगी और मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने तक किसी भी हद तक जाने को तैयार है
