Jamshedpur Today News:सरयू राय को सद्बुद्धि मिले इसके लिये मन्दिर निर्माण समिति हवन कराएंगी

146

लोक संकट हनुमान मंदिर है कहा यह स्पस्ट करे और सरयू समर्थक निंदक बयान से परहेज करें : – हरीश राय

सरयू राय स्वयम को कानून से ऊपर उठकर मन्दिर कब्जाने की नीयत और सोच रखे हुए है ऐसे जनप्रतिनिधि का चयन पुर्वी विधानसभा के लिये दुर्भाग्य है :- चिंटू सिंह
जब से पूर्वी के विधायक बने है सरयू राय तभी से सिर्फ मन्दिर कब्जाने का कार्य करते है,चाहे सूर्य मंदिर हो या बर्मामाइंस के देव मन्दिर हो या बिरसानगर के मन्दिर हो या फिर शहीद चौक पर बने हनुमान मंदिर हो :- राकेश साहू

जमशेदपुर।   12 दिसम्बर को एक बैठक जम्बू आखाडा में बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता दशरथ शुक्ला ने किया और बताया कि शहर में माननीय सिर्फ जमीन छेकने का कार्य करते है और एक दूसरे को नीचा दिखाने का कार्य करते है उनकी मंशा सिर्फ शहर में जमीन छेकना और व्यपारीयो से चन्दा वसूली करने का संकल्प लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते है और लोगो को दोहन करते है ,
बैठक में हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मण्डल ने कहा कि सरयू राय अपराधियो के सरक्षण दे धार्मिक कार्यो को अवरुद्ध करते है और उनके इस कृत्य को पूरा शहर जान चुका है इसलिए अनर्गल बयानबाजी करवा रहे है और दूसरी तरफ समझौता कर कमिटी में जगह पाने की बात करते है । मन्दिर कमिटी ने यह निर्णय लिया है कि सरयू राय और उनके समर्थकों द्वारा किया जा रहा कृत्य को शहर में अवगत करने का कार्य करेगी और सरयू राय को सद्बुद्धि मिले इसके लिये मन्दिर निर्माण समिति लोगो के बीच उनके कारनामे का उजागर करने का कार्य करेगी ।
आज के इस बैठक में हरीश सिंह ,अप्पू तिवारी,बलबीर मण्डल,दशरथ शुक्ला,राकेश साहू,ललित राव,राहुल दुर्गे,कर्मजीत सिंह,छोटू पण्डित,समेत अन्य मौजूद रहे..!

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More