Jamshedpur Today Chhath Puja News – विधायक सरयू राय ने धन्यवाद दिया जिला प्रशासन और जमशेदपुर अक्षेस

290

JAMSHEPUR

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक  सरयू राय ने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के नदी घाटों तथा मोहल्लों में बने अस्थायी छठ घाट के लिए प्रशासन और जमशेदपुर अक्षेस द्वारा की जा रही व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया है और प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों की तत्परता के लिए उनकी प्रशंसा किया है। उन्होंने उम्मीद जताया है कि कहीं-कहीं व्यवस्था में जो कमियाँ अभी भी रह गयी हैं उन्हें प्रशासनिके अधिकारी-कर्मचारी स्थानीय लोगों के सहयोग से ससमय पूरा कर लेंगे।

श्री राय ने जिला प्रशासन और जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों से निम्नांकित व्यवस्थाओं पर तत्परता पूर्वक ध्यान दें एवं सक्रिय रहने की अपील किया है। उन्होंने उपायुक्त सहित जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को सूचित किया है कि:-

1. नदी घाटों पर एवं अन्य अस्थायी छठ घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त रखें।
2. नदी किनारे के छठ घाटों पर गोताखोर उपलब्ध रहें और आपात स्थिति के लिए एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहे।
3. छठ व्रतियों को घरों से छठ घाट तक जाने का रास्ता यथासंभव स्वच्छ एवं सुगम रहे।
4. घाटों पर यातायात की व्यवस्था शाम के अघ्र्य के समय भी और अगले दिन सुबह के अघ्र्य के समय भी बनाये रखने की व्यवस्था करें और इसमें स्थानीय स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनायें।
5. विभिन्न मुहल्लों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर बने अस्थायी छठ घाटों में ससमय जल भरने के प्रति तत्परता बरती जाय।
6. सबसे बढ़कर छठ के समय जुस्को द्वारा मोहरदा जलापूर्ति परियोजना क्षेत्र के एवं अन्य क्षेत्रों के घरों में पर्याप्त जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। विशेष ध्यान रखा जाय कि जलापूर्ति के संयत्र ठीक से काम करते रहे और यदि कहीं कोई बे्रक डाऊन हो जाय तो अविलंब इसकी पूर्ति करने की समानान्तर अतिरिक्त व्यवस्था रहे।

श्री राय ने उम्मीद किया है कि जिस तरह से प्रशासन और जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारी कर्मी एवं स्थानीय कार्यकर्ता विगत 4 दिनों से घाटों की व्यवस्था करने के प्रति समर्पित हैं। इसी तरह से आगामी 2 दिनों तक जहाँ कहीं भी कोई कमियाँ रह गयी हैं, उन्हें दूर करने के लिए तत्पर रहें

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More